स्वच्छ भारत मिशन - स्वच्छता जागरूकता के लिए रील प्रतियोगिता


स्वच्छ भारत मिशन - स्वच्छता जागरूकता के लिए रील प्रतियोगिता

14 मार्च को मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों को जागरूक करने का अनूठा तरीका निकाला है। विभाग ने 'रील बनाओ, लाखों के इनाम पाओ' प्रतियोगिता शुरू की है। कचरा नहीं, यह कंचन है थीम पर आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी को स्वच्छता पर रील बनानी होगी और उसे वायरल भी करना होगा।

विभाग की मंशा यह है कि कचरे के सुरक्षित निपटान की प्रमुख तीन आदतों के प्रति ग्रामीणों की भागीदारी बढ़े और वे जागरूक रहें। यह प्रतियोगिता 15 अप्रैल तक आयोजित होगी, इसके बाद मुख्यालय स्तर पर इनाम घोषित किए जाएंगे। पहला इनाम 2 लाख रुपये का होगा। विभाग ने 25 फरवरी से यह प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें इंदौर जिले में अब तक 20 से अधिक रील तैयार हो चुकी हैं। जिला पंचायत द्वारा स्कूल-कालेज, पंचायत आदि में जाकर विद्यार्थी और आमजन को इस प्रतियोगिता के बारे में बताया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मदद भी ली जा रही है, ताकि रील बनाने में मदद मिल सके। हर जिले से कम से कम 5 रील मुख्यालय भेजी जाएगी।

तीन विषयों पर बनानी होगी रील

यह रील प्रतियोगिता ग्रामीण अंचल के लिए है। प्रतियोगिता के लिए तीन विषय तय किए गए हैं:

  • गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखो
  • कचरे का दोबारा उपयोग करो (रिसाइक्लिंग)
  • खुले में कचरा मत फैलाओ
प्रतिभागी को इनमें से किसी एक विषय पर 30 से 45 सेकंड की एचडी क्वालिटी में रील बनानी होगी। यह ध्यान रखा जाए कि रील रोचक तरीके से बने, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा वायरल हो सके।

कैसे लें प्रतियोगिता में हिस्सा

किसी एक विषय पर रोचक रील बनाएं और उसे X, इंस्टाग्राम, फेसबुक, या यूट्यूब पर वायरल करें। इसके बाद रील को mp.mygov.in पर अपलोड करके रजिस्ट्रेशन कराएं।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे