7 अक्टूबर-जिले की 39 पंचायतों में ‘स्वनिधि से उन्नति’ अभियान शुरू होगा।

पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायतों को सौंपे गये दायित्वों एवं विकास कार्यों के निर्वहन के लिये ग्राम पंचायतों के पास कराधान एवं कर वसूली से स्वयं की आय भी होना अपेक्षित है। जिले में करारोपण के द्वारा पंचायतों के राजस्व वृद्धि के लिये 39 पंचायतों में स्वनिधि से उन्नति अभियान पायलट के रूप में लागू किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया कि पंचायतों में सभी पात्र करदाताओं का पोर्टल पर पंजीयन एवं सही दरों पर करो का निर्धारण कर करदाताओं से कर वसूली का कार्य किया जा रहा है। अभियान में पारदर्शिता के लिये ऑनलाइन पोर्टल द्वारा कर निर्धारण, डिमांड नोट जारी करना एवं बैंक खातों में कर वसूली की जा रही है। अभियान अवधि में इन 39 ग्राम पंचायतों में 2118 नवीन करदाताओं का पंचायत दर्पण पोर्टल पर पंजीयन किया गया है। नवीन पंजीयन एवं कर वसूली के प्रयासों से अभियान अवधि में इन पंचायतों की कर राजस्व में धनराशि 1.90 करोड रुपये की वृद्धि हुई है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि अभियान में पंचायत आय में वृद्धि के सुखद परिणाम परिलक्षित हो रहे है। पंचायत राजस्व में प्राप्त राशि से पंचायतें ग्राम विकास के अधिक कार्य करने को तत्पर हुई है।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPPSC -राज्य सेवा परीक्षा–पेपर I सामान्य अध्ययनमूल्य मात्र - 500 रु

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए खरीदे-
2024 की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु





पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे