रेलवे में ओटीपी जरूरी | ब्राजील ने फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया


तत्काल टिकट बुक करने के लिए अब अनिवार्य होगा ओटीपी

भारतीय रेलवे ने 12 जून को तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में अहम बदलावों की घोषणा की है। 1 जुलाई 2025 से केवल आधार-प्रमाणित (Aadhaar-verified) उपयोगकर्ता ही IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे।

15 जुलाई 2025 से सभी उपयोगकर्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा, चाहे बुकिंग एजेंट करें या PRS काउंटर से हो। यह फैसला तत्काल टिकटों की पारदर्शिता बढ़ाने और कालाबाजारी रोकने के लिए लिया गया है।

मुख्य बदलाव:

  • 1 जुलाई से केवल आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे।
  • 15 जुलाई से मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP से वेरिफिकेशन जरूरी होगा।
  • रेलवे एजेंटों को पहले 30 मिनट में बुकिंग की अनुमति नहीं होगी:
    • एसी टिकट: सुबह 10:00 से 10:30 तक
    • नॉन-एसी टिकट: सुबह 11:00 से 11:30 तक
  • उद्देश्य: टिकट बुकिंग को पारदर्शी बनाना, आम यात्रियों को प्राथमिकता देना।

विनीसियस जूनियर के गोल से ब्राजील ने फीफा विश्व कप 2026 में जगह बनाई

11 जून 2025 को खेले गए मुकाबले में ब्राजील ने पराग्वे को 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया। यह जीत विनीसियस जूनियर के शानदार गोल के चलते मिली।

यह मैच ब्राजील के नए कोच कार्लो एंसेलोट्टी के लिए डेब्यू था और जीत उनके लिए डबल खुशी लेकर आई। ब्राजील की यह जीत साउथ अमेरिका क्वालिफायर्स में उसकी मजबूत स्थिति को दर्शाती है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे