टीसीएस दुनिया के शीर्ष 50 ब्रांड में शामिल


टीसीएस दुनिया के शीर्ष 50 ब्रांड में शामिल

टीसीएस दुनिया के शीर्ष 50 ब्रांड में शामिल

15 मई को भारत की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वैश्विक स्तर पर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। TCS को 57.3 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ दुनिया के शीर्ष 50 सबसे मूल्यवान ब्रांडों में स्थान मिला है।

TCS को प्रतिष्ठित कांटार ब्रांडज़ मोस्ट वैल्यूएबल ग्लोबल ब्रांड्स 2025 रिपोर्ट में 45वें स्थान पर रखा गया है। पिछले वर्ष कंपनी 41.2 अरब डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ 46वें स्थान पर थी। इस साल कंपनी ने 28% की ब्रांड ग्रोथ दर्ज की है।

रिपोर्ट के अनुसार, TCS ने दुनिया भर में अपनी ब्रांड इक्विटी, लोकप्रियता और जागरूकता में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। मोमेंटम-आईटीएसएमए की एक रिपोर्ट के अनुसार, 26 देशों के व्यावसायिक अधिकारियों में से 95% लोगों ने टीसीएस को एक सहायक ब्रांड के रूप में पहचाना

कांटार ब्रांडज़ टॉप 100 में सिर्फ 4 भारतीय कंपनियों को शामिल किया गया है, जिनमें TCS प्रमुख रूप से स्थान रखती है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे