तेजस्वी यादव का वादा: मकर संक्रांति पर महिलाओं को ₹30,000 मिलेंगे


तेजस्वी यादव का वादा: मकर संक्रांति पर महिलाओं को ₹30,000 मिलेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है, और 4 नवंबर को प्रचार का आखिरी दिन है। ऐसे में आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार लोग मौजूदा सरकार को हटाने के मूड में हैं।

महिलाओं के खाते में ₹30,000: ‘माई बहन योजना’

तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि अगर उनकी सरकार बनी तो मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन महिलाओं के खाते में “माई बहन योजना” के तहत एकमुश्त ₹30,000 डाले जाएंगे। यह रकम सीधे महिलाओं के बैंक खातों में जाएगी ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

जीविका दीदियों को स्थायी नौकरी और बीमा

उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों और अन्य कार्यरत महिलाओं को स्थायी किया जाएगा। उनका मानदेय ₹30,000 कर दिया जाएगा और उन्हें ₹2,000 प्रतिमाह भत्ता तथा ₹5 लाख का बीमा कवर भी दिया जाएगा।

कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना

तेजस्वी यादव ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) फिर से लागू की जाएगी।

घर के पास पोस्टिंग की सुविधा

पुलिसकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों का तबादला उनके गृह जिले से 70 किलोमीटर के दायरे में ही किया जाएगा।

किसानों के लिए बोनस और फ्री बिजली

किसानों को धान के MSP पर ₹300 और गेहूं के MSP पर ₹400 का बोनस मिलेगा। इसके अलावा, किसानों को खेती के लिए फ्री बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट लेती है, जिसे पूरी तरह खत्म किया जाएगा।

पैक्स सदस्यों को मान्यता

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार पैक्स (PACS) को माननीय का दर्जा देगी और उनके मानदेय पर पुनर्विचार किया जाएगा।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे