अब फोन लगाइए और उपचार पाइए- कमल पटेल
मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में लोगों को गांव में ही बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के मकसद से टेलीमेडिसिन तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि इस तकनीक से गांव में रहने वाले गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों का समय पर बेहतर इलाज हो सकेगा। राज्य के हरदा जिले में इस तकनीक से इलाज की शुरुआत हुई है और वहां के ग्रामीण इलाकों को इससे जोड़ा गया है।
भोपाल से इस तकनीक का शुभारंभ करते हुए पटेल ने 15 मार्च को कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा में अवसर तलाशने का आह्वान किया था, और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दिशा में काम किया और एक प्रभावशाली कार्य शुरू हुआ है।"
Usefull Links
पत्रिका
Latest News
Blog