ट्रंप ने श्रीराम कृष्णन को एआई पर वरिष्ठ नीति सलाहकार चुना
20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय मूल के श्रीराम कृष्णन को अपनी टीम में शामिल करने का एलान किया है। श्रीराम कृष्णन ट्रम्प सरकार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी नीतियों पर अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार होंगे, श्रीराम कृष्णन अगले चार साल तक पूरी दुनिया में एआई को लेकर क्या होगा, इसको निर्धारित करनेवाले शख्स होंगे।
टीम ट्रम्प की ओर से आए बयान में बताया गया कि भारतीय-अमेरिकी वेंचर कैपिटलिस्ट और उद्यमी श्रीराम कृष्णन को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। वे PayPal के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) रहे डेविड ओ सैक्स के साथ काम करेंगे, जिन्हें “व्हाइट हाउस एआई और क्रिप्टो सीज़ार” के रूप में नामित किया गया है। 20 जनवरी के बाद श्रीराम कृष्णन व्हाइट हाउस टीम में होंगे और अमेरिका में एआई को होनेवाले हर नीतिगत चेंज में अपनी राय देंगे। कृष्णन से ट्रम्प प्रशासन की एआई नीति को आकार देने की उम्मीद की जाएगी।

