ट्रम्प ने एप्पल CEO से कहा - भारत में iPhone का निर्माण न करें


एप्पल के CEO से बोले ट्रम्प - भारत में न बनाएं iPhone

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एप्पल के CEO टिम कुक से कहा है कि भारत में फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं है। “मैं नहीं चाहता कि एप्पल के प्रोडक्ट्स भारत में बनें। इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है,” ट्रम्प ने कहा।

उन्होंने यह बयान 15 मई को कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ एक कार्यक्रम के दौरान दिया। ट्रम्प ने कहा कि अब एप्पल को अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने अमेरिका को ट्रेड में ज़ीरो टैरिफ डील की पेशकश की है।

ट्रम्प ने कहा, “कल मेरी टिम कुक से थोड़ी बातचीत हुई। मैंने उनसे कहा, टिम, तुम मेरे दोस्त हो, मैंने तुम्हारे साथ हमेशा अच्छा व्यवहार किया, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि तुम भारत में बड़े स्तर पर निर्माण कर रहे हो। मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में प्रोडक्शन करो। अगर तुम भारत का ख्याल रखना चाहते हो तो ठीक है, लेकिन अब अमेरिका में निर्माण जरूरी है।”

एप्पल CEO टिम कुक का बयान

हाल ही में एक इंटरव्यू में टिम कुक ने कहा कि अमेरिका में बिकने वाले 50% iPhone अब भारत में बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में भारत अमेरिका में बिकने वाले iPhones का कंट्री ऑफ ओरिजिन बन जाएगा।

कुक ने यह भी बताया कि एयरपॉड्स, एप्पल वॉच जैसे अन्य प्रोडक्ट्स वियतनाम में बनाए जा रहे हैं। 'फाइनेंशियल टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल चीन पर निर्भरता कम करने के लिए सप्लाई चेन भारत और वियतनाम की ओर शिफ्ट कर रही है।

भारत में iPhone उत्पादन दोगुना होगा

अगर एप्पल इस साल के अंत तक अपनी असेंबली भारत में पूरी तरह शिफ्ट कर देती है, तो 2026 तक भारत में हर साल 6 करोड़ से ज्यादा iPhone बन सकते हैं — जो मौजूदा उत्पादन क्षमता से दोगुना होगा।

फिलहाल iPhone मैन्युफैक्चरिंग में चीन का दबदबा है। IDC के अनुसार, 2024 में ग्लोबल iPhone शिपमेंट में चीन का हिस्सा लगभग 28% था।

मार्च 2024 से मार्च 2025 तक एप्पल ने भारत में 22 बिलियन डॉलर (करीब ₹1.88 लाख करोड़) मूल्य के iPhone बनाए, जो पिछले साल की तुलना में 60% अधिक है। इसी दौरान एप्पल ने भारत से 17.4 बिलियन डॉलर (करीब ₹1.49 लाख करोड़) मूल्य के iPhone एक्सपोर्ट किए।

अब हर 5 में से 1 iPhone भारत में बन रहा है। भारत में iPhone का निर्माण तमिलनाडु और कर्नाटक की फैक्ट्रियों में होता है। इसमें सबसे ज्यादा प्रोडक्शन फॉक्सकॉन द्वारा किया जाता है। अन्य निर्माता टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन हैं।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे