'अमेरिका में आईफोन नहीं बनाए तो लगेगा 25% टैक्स': ट्रंप की एप्पल को धमकी


'अमेरिका में आईफोन नहीं बनाए तो लगेगा 25% टैक्स': ट्रंप की एप्पल को धमकी

नई दिल्ली, 23 मई: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 23 मई को एप्पल को चेतावनी दी कि अगर आईफोन का निर्माण अमेरिका में नहीं किया गया, तो वह एप्पल के उत्पादों पर 25% टैक्स लगाएंगे। ट्रंप पहले भी एप्पल को भारत या किसी अन्य देश में आईफोन बनाने से मना कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि अगर एप्पल भारत समेत किसी भी देश में बना आईफोन अमेरिका लाता है, तो उस पर कम से कम 25 प्रतिशत टैक्स लगेगा। ट्रंप की यह धमकी ऐसे समय आई है जब एप्पल भारत में आईफोन निर्माण का विस्तार कर रहा है।

पहले भी दी थी धमकी: पिछले हफ्ते खाड़ी देशों की यात्रा के दौरान ट्रंप ने कहा था कि एप्पल को भारत में अपनी फैक्ट्री नहीं लगानी चाहिए। इसके बाद एप्पल ने भारत सरकार को आश्वस्त किया था कि उसकी भारत में निवेश योजना में कोई बदलाव नहीं होगा।

हाल ही में एप्पल ने कहा था कि वह अमेरिका में बिकने वाले सभी आईफोन का निर्माण भारत में करेगा। इसके लिए वह चीन से अपनी उत्पादन इकाइयों को भारत स्थानांतरित करेगा।

इस बयान के बाद भारत सरकार की चिंता बढ़ गई है क्योंकि इससे देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की धारणा पर असर पड़ सकता है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां भारत उभरते हुए विनिर्माण केंद्र के रूप में काम कर रहा है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे