तुर्किये का बहिष्कार: इंदौर और मप्र में 15 से अधिक बुकिंग रद्द, पर्यटक रूस, दुबई, जॉर्जिया की ओर


बायकॉट तुर्किये का असरः इंदौर सहित प्रदेशभर की 15 से ज्यादा बुकिंग कैंसल, अब रूस, दुबई, जॉर्जिया जा रहे सैलानी

16 मई को पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्किये के बहिष्कार का असर इंदौर और मध्यप्रदेश के टूरिज्म पर दिखने लगा है। प्रदेशभर से 15 से अधिक बुकिंग्स रद्द हो चुकी हैं। मई के अंत और जून में जाने वाले सैलानियों ने फ्लाइट और होटल की बुकिंग रद्द कर दी है। अजरबैजान का भी बहिष्कार जारी है।

टूर ऑपरेटर एसोसिएशन भी इन देशों में न जाने की सलाह दे रही है। ट्रैवल कंपनी की डायरेक्टर भावना जादौन ने बताया कि 14 लोगों का ग्रुप इस्तांबुल जाने वाला था, लेकिन उन्हें समझाने पर उन्होंने टूर रद्द कर दिया। वहीं, डायरेक्टर नीरज पाटिल ने कहा कि 18 लोगों की तुर्की की बुकिंग कन्फर्म थी, जिसे अब कैंसल कर वे जॉर्जिया जा रहे हैं।

2024 में जब मालदीव के एक मंत्री ने भारत पर टिप्पणी की थी, तब भी भारतवासियों ने मालदीव का बहिष्कार कर दिया था। 2023 में 56 हजार से ज्यादा भारतीय मालदीव घूमने गए थे, लेकिन 2024 में यह संख्या घटकर 34,847 रह गई थी।

स्थानीय पर्यटक भी बना रहे हैं नए प्लान

इंदौर के एमआईजी निवासी राजेश विजयवर्गीय ने परिवार सहित तुर्की जाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब उन्होंने तुर्की न जाने का फैसला किया है और किसी अन्य देश में घूमने का प्लान बना रहे हैं।

गुलमोहर कॉलोनी के एक परिवार ने भी जून में तुर्की जाने के लिए बुकिंग की थी, लेकिन जैसे ही पाकिस्तान के समर्थन की खबर सामने आई, उन्होंने अपनी सारी बुकिंग रद्द कर दी।

पिछले साल 5.25 लाख भारतीय गए थे इन देशों में

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मप्र) के अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि संगठन ने पांच दिन पहले ही तुर्की और अजरबैजान का बहिष्कार कर दिया है। अब इन देशों के लिए कोई नई बुकिंग नहीं हो रही।

साल 2024 में लगभग 5.25 लाख भारतीय पर्यटक इन देशों में गए थे, लेकिन अब वे रूस, जॉर्जिया और दुबई जैसे विकल्प चुन रहे हैं।

भारत सरकार का बड़ा कदम: सेलेबी कंपनी की मंजूरी रद्द

भारत सरकार ने ‘बॉयकॉट तुर्किये’ की मांग के बीच सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। यह कंपनी तुर्किये के सेलेबी ग्रुप का हिस्सा है और भारत के नौ प्रमुख एयरपोर्ट्स जैसे मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु आदि पर सेवाएं दे रही थी।

यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है। तुर्किये और अजरबैजान ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आलोचना की थी, जिसमें भारत ने आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे