टाइफून 8: 100 स्टार्टअप्स को इंदौर में ऑन-द-स्पॉट फंडिंग मिलेगी


टाइफून 8: 100 स्टार्टअप्स को इंदौर में ऑन-द-स्पॉट फंडिंग मिलेगी

8 जून 2025 को इंदौर में रेनेसां यूनिवर्सिटी द्वारा 'टाइफून' स्टार्टअप निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 250 से अधिक वैश्विक निवेशक 100 नवाचारी स्टार्टअप्स को ऑन-द-स्पॉट फंडिंग देंगे।

यह निःशुल्क कार्यक्रम युवा उद्यमियों को अपने विचारों को वैश्विक मंच पर पेश करने और तत्काल निवेश पाने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। इस पहल के माध्यम से इंदौर को भारत के स्टार्टअप मानचित्र पर एक उभरते हुए नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।

टाइफून इवेंट की विशेषता यह है कि इसमें अमेरिका, यूके, यूरोप, दुबई और सिंगापुर जैसे देशों से 250 से अधिक प्रमुख वेंचर कैपिटलिस्ट और एंजेल इन्वेस्टर्स भाग लेंगे। 500 से अधिक चयनित स्टार्टअप्स को अपने बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जिनमें से लगभग 100 सर्वश्रेष्ठ और प्रभावशाली विचारों को मौके पर ही फंडिंग प्राप्त होगी।

यह आयोजन फंडिंग के साथ-साथ मेंटरशिप और नेटवर्किंग के बेहतरीन अवसर भी प्रदान करेगा, जिससे इनोवेटर्स को लंबी अवधि में लाभ मिलेगा।

रेनेसां यूनिवर्सिटी का उद्यमशीलता को बढ़ावा देने का मिशन

रेनेसां यूनिवर्सिटी का उद्देश्य सिर्फ डिग्रियां प्रदान करना नहीं है, बल्कि छात्रों को भविष्य के लिए तैयार नेताओं और सफल उद्यमियों में बदलना भी है। विश्वविद्यालय के चांसलर सीए स्वप्निल कोठारी ने बताया कि 'टाइफून' युवा प्रतिभाओं के लिए एक ऐसा मंच है जहाँ उनकी रचनात्मकता को सम्मान मिलेगा और उन्हें वैश्विक निवेशकों से सीधे संवाद का अवसर मिलेगा।

इस इवेंट की एक बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह से निःशुल्क है। कोई भी छात्र या नवोदित उद्यमी बिना किसी आर्थिक बाधा के इसमें भाग ले सकता है। उन्हें केवल अपने अभिनव और व्यवसायिक रूप से सशक्त आइडियाज के साथ तैयार होकर आना होगा।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे