यूनेस्को ने इंदौर को वेटलैंड सिटी घोषित किया


यूनेस्को ने इंदौर को वेटलैंड सिटी घोषित किया

देश के स्वच्छतम शहर इंदौर और राजस्थान का उदयपुर अब दुनिया के चुनिंदा 31 वेटलैंड सिटीज में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि की घोषणा एक्स पर की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों शहरों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और एक्स पर पोस्ट किया।

इंदौर ने इस दिशा में अपने दो तालाबों- सिरपुर और यशवंत सागर को रामसर साइट घोषित किया था। इन तालाबों के संरक्षण के साथ-साथ उसके आसपास की नमी वाली और खाली भूमि को भी संरक्षित करने के लिए कई कदम उठाए गए। दोनों तालाबों के आसपास के अतिक्रमण और कब्जे हटाने के साथ-साथ विकास कार्य इस तरह से किए गए कि तालाबों की जमीन, जल और उससे जुड़े जीव-जंतु सुरक्षित रह सकें।

अब इंदौर और उदयपुर को यूनेस्को के रामसर सम्मेलन में वेटलैंड सिटी के रूप में अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है।

यूनेस्को ने 2015 में रामसर कन्वेंशन की 12वीं कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज में वेटलैंड सिटी की मान्यता का कार्यक्रम शुरू किया था। इसका उद्देश्य उन शहरों को सम्मान और मान्यता देना है, जो अपनी नम भूमि और प्राकृतिक जलस्त्रोतों से जुड़े पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे