यूबीआई, आईओबी और केनरा बैंक ने लोन की ब्याज दरों में की 0.50% कटौती


यूबीआई, आईओबी और केनरा बैंक ने लोन की ब्याज दरों में की 0.50% कटौती

11 जून को सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने कर्ज पर लगने वाली ब्याज दरों में 0.50% की कटौती की है। यह निर्णय भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट को घटाकर 5.5% करने के बाद लिया गया।

इसके साथ ही RBI ने नकद आरक्षित अनुपात (CRR) को भी 1% घटाकर 3% करने की घोषणा की, जिससे बैंकों के पास अधिक ऋण देने की क्षमता बनेगी।

यूनियन बैंक की दरों में बदलाव

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बाह्य मानक आधारित ब्याज दर (EBLR) और रेपो आधारित ब्याज दर (RLLR) दोनों में 0.50% की कटौती की है। इससे बैंक के ग्राहकों को सस्ते कर्ज का लाभ मिलेगा।

आईओबी की ब्याज दर 8.35% हुई

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) की संपत्ति देनदारी प्रबंधन समिति (ALCO) ने भी RLLR में 0.50% की कटौती की है। इसके बाद RLLR 8.85% से घटकर 8.35% हो गई है।

केनरा बैंक की नई दरें

केनरा बैंक ने रेपो आधारित ब्याज दर में 0.50% की कटौती की घोषणा की है, जिससे यह दर 8.75% से घटकर 8.25% हो गई है। नई दरें बुधवार से लागू होंगी।

इस कटौती से होम लोन, वाहन लोन, व्यक्तिगत लोन और एमएसएमई लोन सस्ते होंगे और ग्राहकों को राहत मिलेगी।

अन्य बैंकों का रुख

इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने RLLR में 0.50% की कटौती की थी। वहीं निजी क्षेत्र के HDFC बैंक ने अपनी MCLR दरों में विभिन्न अवधियों के लिए 0.10% तक की कमी की है, जिससे उनके ऋण ग्राहक लाभान्वित होंगे।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे