यूपीएससी में जियोलॉजिस्ट व अन्य पदों पर भर्ती


upsc में जियोलॉजिस्ट व अन्य पदों पर भर्ती

यूपीएससी ने कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट एग्जामिनेशन 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 04 सितंबर 2024 से इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं इस भर्ती में फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2024 है। इसके बाद अभ्यर्थी अपने फॉर्म में 25 सितंबर 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक सुधार कर सकेंगे।यूपीएससी की यह वैकेंसी ग्रुप A और ग्रुप B की यह है।

पद का नाम वैकेंसी

जियोलॉजिस्ट ग्रुप A  16

जियोलॉजिस्ट ग्रुप A  06

केमिस्ट ग्रुप A 02

साइंटिस्ट B       61

कुल    85

योग्यता

जियोलॉजिस्ट ग्रुप A पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजिकल साइंस/अप्लाइड जियोलॉजी/जियो एक्सप्लोरेशन/मिनिरल एक्सप्लोरेशन/ इंजीनियरिंग जियोलॉजी/मरीन जियोलॉजी आदि की डिग्री होनी चाहिए। जियोफिजिस्ट ग्रुप A पद पर साइंस विषयों से मास्टर्स कर चुके अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं। केमिस्ट ग्रुप A और साइंटिस्ट B के लिए एमएससी केमिस्ट्री/अप्लाइड केमिस्ट्री/एनालिटिकल केमिस्ट्री की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स जानने के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- UPSC Geologist Recruitment 2025 Official Notification Download PDF

आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं महिला और अन्य आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

प्री और मेंस एग्जाम डेट

यूपीएससी जियोलॉजिस्ट भर्ती का प्री एग्जाम 09 फरवरी 2025 में लिया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा 21-22 जून 2025 में आयोजित की जाएगी। यूपीएससी की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPPSC -
राज्य सेवा परीक्षा–पेपर I सामान्य अध्ययनमूल्य मात्र - 500 रु

 

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
IBPS BANK PO / SBI PO Solved And Model Papers Price only -20 Rs




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे