अमेरिका-चीन में सहमति, 90 दिनों तक नहीं लगेगा 115% टैरिफ


अमेरिका-चीन में सहमति, 90 दिनों तक नहीं लगेगा 115% टैरिफ

अमेरिका और चीन ने आपसी व्यापार तनाव को कम करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दोनों देशों ने अगले 90 दिनों तक किसी भी नए आयात शुल्क (टैरिफ) को लागू नहीं करने और मौजूदा शुल्क में कटौती करने पर सहमति जताई है।

अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने 12 मई को जानकारी दी कि दोनों देशों ने 90 दिन के टैरिफ विराम पर सहमति बना ली है। साथ ही मौजूदा टैरिफ को भी कम करने के दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

बेसेंट ने कहा कि यह कदम व्यापारिक बातचीत को आगे बढ़ाने और अमेरिका-चीन संबंधों में सुधार लाने की दिशा में सहायक होगा।

इस समझौते के अनुसार, अमेरिका चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर 145% से घटाकर 30% टैरिफ लगाएगा, जबकि चीन 125% से घटाकर 10% टैरिफ लागू करेगा।

अमेरिका द्वारा उठाए गए कदम:

  • कार्यकारी आदेश 14257 (2 अप्रैल 2025) के तहत 34% में से 24% टैरिफ को निलंबित किया जाएगा और केवल 10% लागू रहेगा।
  • कार्यकारी आदेश 14259 (8 अप्रैल 2025) और 14266 (9 अप्रैल 2025) के तहत लगाए गए अतिरिक्त शुल्क को पूरी तरह हटा दिया जाएगा।

चीन की प्रतिक्रिया:

चीन ने कस्टम टैरिफ अधिसूचना संख्या 4 (2025) के तहत अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर लगाए गए अतिरिक्त शुल्क में 24 प्रतिशत अंकों की कटौती की है। शेष 10% शुल्क अगले 90 दिनों तक प्रभावी रहेगा।

साथ ही, चीन ने अधिसूचना संख्या 5 और 6 के तहत लागू अतिरिक्त शुल्क को पूरी तरह हटाने का भी निर्णय लिया है।

चीन ने कहा कि वह 2 अप्रैल 2025 से लगाए गए गैर-शुल्क (non-tariff) उपायों को भी हटाएगा या स्थगित करेगा। इसके लिए सभी जरूरी प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे।

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक संबंधों में कुछ नरमी देखी जा रही है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे