अमेरिका ने भारतीय परमाणु संस्थाओं से हटाया प्रतिबंध


अमेरिका ने भारतीय परमाणु संस्थाओं से हटाया प्रतिबंध

अमेरिका ने भारत की तीन संस्थाओं पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है. जो बाइडन ने अपने कार्यकाल खतम होने के कुछ दिन पहले ही इसकी घोषणा की है. उन्होंने इंडियन रेयर अर्थ्स, इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र पर लगाए गए बैन को हटाया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. उन्होंने ने तीन भारतीय संस्थाओं – इंडियन रेयर अर्थ्स, इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) पर से प्रतिबंध हटाने को कहा है. जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी सत्ता सौंपने से पहले ये फैसला लिया है.

वाणिज्य विभाग के उद्योग और सुरक्षा ब्यूरो के मुताबिक, इन तीन भारतीय संस्थाओं पर शीत युद्ध के दौर में प्रतिबंध लगाए गए थे. जो बाइडन की घोषणा के बाद प्रतिबंध हटाने से ऊर्जा सुरक्षा जरूरतों और लक्ष्यों की दिशा में संयुक्त अनुसंधान और विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग .सहित उन्नत ऊर्जा सहयोग में बाधाओं को कम करके अमेरिकी विदेश नीतियों और उनकी योजना को बल मिलेगा.





पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे