आईपीएल इतिहास के सबसे युवा शतकवीर बने वैभव सूर्यवंशी


आईपीएल में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने वैभव सूर्यवंशी

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बेहद ही कम उम्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है। महज 14 साल की उम्र में वैभव ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वे टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर उनके पिता संजीव सूर्यवंशी को बेहद गर्व है। इस बीच चर्चा है कि क्या वैभव घरेलू क्रिकेट में बिहार की टीम छोड़कर किसी अन्य राज्य की टीम से खेलेंगे?

वैभव बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के निवासी हैं। उनका जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था। वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्होंने मात्र 5 वर्ष की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। आज वे आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं।

परिवार ने बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने वैभव को कम उम्र में बड़ा मंच दिया।

हालांकि कई लोगों ने वैभव को दिल्ली, कोलकाता या मुंबई भेजने की सलाह दी थी, लेकिन उनके पिता की जिद है कि उनका बेटा केवल बिहार के लिए ही खेलेगा। उनके चाचा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वैभव ने हमेशा बिहार का प्रतिनिधित्व किया है और आगे भी बिहार के लिए ही खेलेगा।

वैभव पहली बार तब चर्चा में आए जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ यूथ टेस्ट में शतक लगाया था। हालांकि उनका घरेलू सीजन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन आईपीएल में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जनवरी 2024 में मात्र 13 साल की उम्र में मुंबई के खिलाफ बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे