भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में वेटरन्स और मध्य प्रदेश के खिलाड़ी


भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में वेटरन्स और मध्य प्रदेश के खिलाड़ी

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सिलेक्टर्स अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल बाद टीम में लौटे हैं, जो नवंबर 2023 से चोट की वजह से बाहर थे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे।

टीम में चार ऑलराउंडर्स को जगह दी गई है, इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि ऐसे विकल्प हमारे लिए अच्छे हैं, जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

रोहित शर्मा ने कहा, "मैंने काफी क्रिकेट खेली है। व्हाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट दोनों खेलता आया हूं। जहां तक घरेलू क्रिकेट की बात है तो मैं रणजी ट्रॉफी खेलूंगा।" उन्होंने आगे कहा, "ऐसे विकल्प हमारे लिए फायदेमंद हैं, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सकते हैं।"

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च, 2025 तक पाकिस्तान और यूएई के चार शहरों में खेली जाएगी—लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई। भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे, और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 23 फरवरी 2025 को होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में उन 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। ये खिलाड़ी हैं: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव। हालांकि, वर्ल्ड कप टीम के सदस्य सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को इस टीम से ड्रॉप किया गया है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे