उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, नामांकन 21 अगस्त तक
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, नामांकन 21 अगस्त तक
भारत में उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा। उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन 21 अगस्त तक भरे जाएंगे।
21 जुलाई की रात जगदीप धनखड़ ने अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 जुलाई को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। 74 वर्षीय धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत या सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बना सकता है। इसके अलावा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का नाम भी चर्चा में है।
वहीं, I.N.D.I.A गठबंधन की सभी पार्टियां मिलकर एक संयुक्त उम्मीदवार मैदान में उतार सकती हैं।