इंडिगो के नए चेयरमैन बने विक्रम सिंह मेहता


इंडिगो के नए चेयरमैन बने विक्रम सिंह मेहता

28 मई को देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने पूर्व IAS अधिकारी विक्रम सिंह मेहता को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया। इससे पहले चेयरमैन वेंकट सुमंत्रन ने बोर्ड में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद इस्तीफा दे दिया। सुमंत्रन ने तीन वर्षों तक कंपनी की कमान संभाली थी।

विक्रम सिंह मेहता इससे पहले शेल ग्रुप ऑफ कंपनीज इंडिया के चेयरमैन रह चुके हैं और उन्होंने मिस्र में शेल मार्केट्स व शेल केमिकल्स के सीईओ जैसे पद भी संभाले हैं।

नवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी पहली फ्लाइट्स

इंडिगो ने घोषणा की है कि वह अगस्त से नवी मुंबई में बन रहे नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली कमर्शियल फ्लाइट्स शुरू करने जा रही है। इंडिगो इस एयरपोर्ट से संचालन शुरू करने वाली पहली एयरलाइन होगी।

चौथी तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा

इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹3,068 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹1,895 करोड़ के मुकाबले 62% अधिक है। यह मुनाफा हवाई यात्रा की बढ़ती मांग के कारण हुआ है।

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन से आय 24% बढ़कर ₹22,152 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹17,825 करोड़ थी। इंडिगो ने 21 मई को अपने तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए थे।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे