विनीसियस जूनियर ने दिलाया ब्राजील को विश्व कप 2026 का टिकट


विनीसियस जूनियर ने दिलाया ब्राजील को विश्व कप 2026 का टिकट

11 जून को विनीसियस जूनियर के गोल से ब्राजील ने पराग्वे को 1-0 से हराकर विश्व कप फुटबॉल 2026 में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। यह जीत ब्राजील के नए कोच कार्लो एंसेलोट्टी के लिए डेब्यू मैच में दोहरी खुशी लेकर आई।

वहीं गत चैंपियन अर्जेंटीना ने कोलंबिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलकर अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले आगामी विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है। अर्जेंटीना अंकतालिका में ब्राजील से दस अंक आगे है और अभी दो क्वालीफाइंग मुकाबले बाकी हैं।

दक्षिण अमेरिका से शीर्ष छह टीमें 48 टीमों वाले विश्व कप में जगह बनाएंगी। ब्राजील सातवें स्थान की टीम से छह से अधिक अंकों से आगे है, जिससे उसकी स्थिति मजबूत है।

अन्य मुकाबलों में चिली को बोलिविया ने 2-0 से हराया, जिससे चिली लगातार तीसरी बार विश्व कप में नहीं जा पाएगा। उरूग्वे ने वेनेजुएला को 2-0 से हराया और अब उसके 24 अंक हो गए हैं। वेनेजुएला (18) और बोलिविया (19) सातवें स्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि यह स्थान अंतर-महाद्वीपीय प्लेऑफ का मौका देगा।

ब्यूनस आयर्स में अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच मुकाबला 1-1 से बराबर रहा। कोलंबिया के लिए लुईस डियाज़ ने 24वें मिनट में गोल किया जबकि अर्जेंटीना के लिए जूलियन अल्वारेज़ ने 81वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। एंजो फर्नांडिस को 70वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद 80,000 से ज्यादा दर्शक निराश हो गए।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika November 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे