विश्वनाथन आनंद ट्रॉफी का अनावरण किया गया
ट्रॉफी अनावरण समारोह
31 अक्टूबर को आयोजित भव्य समारोह में फिडे विश्व शतरंज कप की नई ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस ट्रॉफी का नाम पाँच बार के विश्व चैंपियन और भारत के शतरंज दिग्गज विश्वनाथन आनंद के सम्मान में विश्वनाथन आनंद ट्रॉफी रखा गया।
इस अनावरण समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, और फिडे प्रमुख अर्कडी ड्वोर्कोविच उपस्थित रहे।
एआईसीएफ का बयान
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) के अध्यक्ष नितिन नारंग ने कहा कि ‘‘भारत के पहले ग्रैंडमास्टर और शतरंज के बादशाह विश्वनाथन आनंद के सम्मान में फिडे विश्व कप (ओपन) विजेता रनिंग ट्रॉफी विश्वनाथन आनंद कप की घोषणा करते हुए मुझे बेहद गर्व और खुशी हो रही है।’’