वुमन फॉर ट्री अभियान 31 अगस्त तक चलेगा


वुमन फॉर ट्री अभियान 31 अगस्त तक चलेगा

5 जून से 31 अगस्त तक वुमन फॉर ट्री अभियान के तहत सघन पौधरोपण कराया जाएगा। इस कार्य में अमृत मित्र स्वयं सहायता समूहों की सहायता ली जाएगी।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएस उइके ने बताया कि अभियान की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत पौधरोपण स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, अमृत मिशन के नोडल अधिकारी और एनयूएलएम के प्रभारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने महिलाओं का सम्मान किया और उन्हें पौधरोपण के लिए प्रेरित किया।

यह अभियान अमृत मिशन 2.0 के तहत "एक पेड़ मां के नाम" की थीम पर शुरू किया गया है। पहले चरण में स्वयं सहायता समूह की 50 महिलाओं ने पाँच चिन्हित स्थानों का दौरा किया, जहाँ उन्होंने स्थलीय स्थिति का निरीक्षण किया और पौधरोपण स्थलों से परिचित हुईं। साथ ही उन्हें पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

नगर प्रबंधक विनीत कुमार ने बताया कि पौधरोपण के बाद दो वर्षों तक महिला समूह ही पौधों की देखभाल करेंगी, ताकि उनका समुचित विकास सुनिश्चित किया जा सके।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे