अप्लाइड मैथ्स में एमएससी कोर्स कहाँ से किया जा सकता हैै ?
आईआईटी, रूडक़ी से अप्लाइड मैथ्स में एमएससी की जा सकती है। इस कोर्स में प्रवेश जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी (जैम) के आधार पर मिलता है। मैथ्स विषय समूह से बीएससी उत्तीर्ण छात्र इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।