अमेरिका में अध्ययन के लिए कौन-कौनसी पात्रता परीक्षाएँ देनी होती है ? ये परीक्षाएँ किस प्रकार की होती हैं, कृपया मार्गदर्शन दें।

अमेरिका के किसी भी शैक्षणिक संस्थान से कोर्स करने के लिए कुछ खास तरह की पात्रता परीक्षाओं को क्वालिफाई करना होता है, जो ज्यादातर ऑनलाइन होती हैं । अमेरिका स्थित कालेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए सेट वन टेस्ट (एसएटी) को क्वालिफाई करना जरूरी है । सेट वन टेस्ट (रीजनिंग टेस्ट) तीन घंटे की अवधि का बहुविकल्पीय टेस्ट होता है । जिसके द्वारा स्टूडेंट्स की वर्बल और मैथेमेटिकल रीजनिंग का परीक्षण किया जाता है । अमेरिका की कई यूनिवर्सिटी सेट वन के साथ सेट टू की भी माँग करती है । सेट टू टेस्ट एक घंटे की अवधि का होता है लेकिन सेट टू टेस्ट किसी खास सबजेक्ट पर आधारित होते हैं । अगर आप अमेरिका के किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की डिग्री के लिए प्रयासरत हैं, तो टोफेल देना आपके लिए जरूरी है । टोफेल का मतलब है `टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लैंग्वेज ।' टोफेल टेस्ट के वर्जन हैं-पहला लिखित दूसरा कम्प्यूटर पर आधारित । गौरतलब है कि अमेरिका के साथ-साथ 90 अन्य देशों के करीब 5000 संस्थान अपने यहाँ प्रवेश देने से पहले टोफेल के स्कोर को मान्यता देते हैं । जो छात्र अमेरिका से एमएस जैसे स्नातकोत्तर कोर्स करना चाहते हैं उन्हें टोफेल के अलावा जीआरई भी देना होगी । यूएस के संस्थानों में एमएस कोर्सों में प्रवेश के लिए जीआरई का स्कोर एक क्राइटेरिया है । जनरल रिकॉर्ड एग्जामिनेशन में स्टूडेंट्स की वर्बल, क्वांटिटेटिव और एनालिटिकल क्षमताओं का आंकलन किया जाता है । बिजनेस और मैनेजमेंट के क्षेत्र में एडवांस स्टडी करने के इच्छुक स्टूडंेट्स को टोफेल के साथ-साथ जीमेट टेस्ट के स्कोर की आवश्यकता होती है । जीमैट चार घंटे की अवधि का टेस्ट होता है । इस टेस्ट के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2+3 है । जीमैट एग्जाम में आपकी वर्बल, मैथेमैटिकल और एनालिटिकल एबिलिटी का परीक्षण होता है ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान