इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम के बारे में जानकारी प्रदान करें।

आइलेट्स यानी इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम अर्थात आइलेट्स ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड तथा दक्षिण अफ्रीका के कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक पात्रता परीक्षा है। प्रतिवर्ष लगभग 130 देशों के लगभग 20 लाख छात्र यह परीक्षा देते हैं। 8 हजार इंस्टीट्यूट्स इस परीक्षा के स्कोर्स के आधार पर एडमिशन देते हैं। इस परीक्षा का स्कोर 9 बैंड स्केल के आधार पर दिया जाता है जिसमें 1 बैंड स्कोर यानी अंग्रेजी की जानकारी नहीं होना और 9 यानी अंग्रेजी बोलने, लिखने और समझने में सर्वश्रेष्ठ होने के बराबर है। जिन छात्रों को ऐसे देश में पढ़ाई करनी है जहाँ अंग्रेजी भाषा ही इस्तेमाल होती है वे एकेडमिक ट्रेनिंग परीक्षा देते हैं। वहीं जिन छात्रों को विदेश में वर्क एक्सपीरियंस के लिए काम करना हो या किसी ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होना हो तो वे जनरल ट्रेनिंग टेस्ट देते हैं। दोनों परीक्षाओं में लिसनिंग और स्पीकिंग टेस्ट तो समान होता है लेकिन रीडिंग और राइटिंग टेस्ट अलग-अलग होता है। परीक्षा कुल 2 घंटे 45 मिनट की होती है। लिसनिंग टेस्ट 30 मिनट का होता है जिसमें 4 सेक्शन तथा 40 आयटम होते हैं। रीडिंग टेस्ट 60 मिनट का होता है। इसमें 3 सेक्शन में 40 आयटम होते हैं। राइटिंग टेस्ट 60 मिनट का होता है जिसमें 2 टास्क होते हैं। स्पीकिंग टेस्ट 14 मिनट का होता है जिसमें उम्मीदवार का उच्चारण परखा जाता है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान