सातवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र जिनकी उम्र साढ़े ग्यारह से 13 वर्ष के बीच हो देहरादून के इंडियन मिलिट्री कॉलेज में प्रवेश हेतु होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षा वर्ष में दो बार होती है। लिखित परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले छात्रों को इंटरव्यू और फिर मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। परीक्षा दो दिन, दो भागों में होती है। पहले दिन इंग्लिश और मैथ्स की परीक्षा तथा दूसरे दिन जनरल नॉलेज का पेपर होता है। परीक्षा का स्तर सातवीं कक्षा का होता है। चयनित होने के उपरांत छात्र स्कूली शिक्षा के साथ ही डिफेंस फोर्सेस के लिए जरूरी विषयों की भी पढ़ाई करते हैं। उल्लेखनीय है कि इस कॉलेज में केवल लडक़ों को ही प्रवेश दिया जाता है।