इंदिरा गाँधी, राष्ट्रीय उड़ान एकेड़मी, रायबरेली के कर्मिर्शयल पायलट लाइसेंस कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया क्या है ?

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा संचालित इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी, रायबरेली के कर्मिर्शयल पायलट लाइसेंस कोर्स की अवधि 18 महीने होती है। इस कोर्स में कुल 75 सीटें हैं। कमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स के लिए चयन तीन स्टेज में होता है। आवेदन करने वाले छात्रों को एंट्रेंट टेस्ट के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। इसके बाद पायलट एप्टीट्यूड/ साइकोमेट्रिक टेस्ट होता है। इनके आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनती है। इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए फिजिक्स और मैथ्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही इंग्लिश भी एक अनिवार्य विषय रहा हो। एंट्रेंस एग्जाम में मैथ्स, फिजिक्स, जनरल इंग्लिश और करंट अफेयर्स के मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान