इंदौर स्थित अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर के विभिन्न रोजगारोन्मुखी कोर्सों की जानकारी प्रदान करें।

अपैरल ट्रेनिंग एण्ड डिजाइन सेंटर (एटीडीसी) देश का व उद्योग के क्षेत्र में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम कराने वाला देश का सबसे बड़ा वोकेशनल ट्रेनिंग प्रदाता है। एटीडीसी मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन है। इस संस्थान द्वारा एपेरल मैन्युफैक्चरिंग एंड इंटरप्रेन्योरशिप में बैचलर डिग्री तथा फैशन डिजाइन एंड रीटेल में बैचलर डिग्री प्रदान की जाती है। इस कोर्स में प्रवेश हेतु 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थी का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट/स्वाइप इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होता है। एटीडीसी द्वारा अपैरल मैन्यूफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी, अपैरल पैटर्न मेकिंग तथा फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा भी प्रदान किया जाता है। इसके अलावा अपैरल पैटर्न मेकिंग बेसिक, अपैरल प्रोडक्शन सुपरविजन एंड क्वालिटी कंट्रोल, अपैरल एक्सपोर्ट मर्चेंडाइडिंग, गारमेंट कंस्ट्रक्शन टेक्निक आदि में सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाते हैं। इस संस्थान के अधिकतर कोर्सों के लिए बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। विस्तृत विवरण के लिए आप अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर, फस्र्ट फ्लोर, कार्पोरेट ब्लॉक, रेडिमेड कॉम्प्लेक्स (इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स के पास), परदेशीपुरा, इंदौर से संपर्क करें अथवा वेबसाइट www.atdcindia.co.in लॉग ऑन करें।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान