इनटैक स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी प्रदान करें।

अगर आप कला, संस्कृति, विरासत और उनसे संबंधित विषयों में शोध की दिनचस्पी रखते हैं तो इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इनटैक) रिसर्च स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनटैक की यह स्कॉलरशिप भारतीय और ब्रिटिश दोनों देशों के लिए है। इसलिए इसे इंडिया रिसर्च ग्रांट और यूनाइटेड किंगडम स्कॉलरशिप के तौर पर बाँटा गया है। भारतीय छात्रों और पेशेवरों के लिए इंडिया रिसर्च ग्रांट है। यह स्कॉलरशिप जहाँ विरासत के संरक्षण कार्यों और अध्ययनों को बढ़ावा देती है, वहीं यह मानविकी के कुछ निश्चित विषयों को भी इसमें शामिल करती है। पुरातत्व, वास्तुकला, प्राकृतिक संरक्षण अध्ययन, सांस्कृतिक भूगोल, सांस्कृतिक इतिहास, मुद्राशा, संग्रहालय अध्ययन, प्राचीन भारतीय कला, अमूर्त सांस्कृतिक विरासत आदि विषयों में वैज्ञानिक अनुप्रयोगों से जुड़े छात्र और प्रोफेशनल्स इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत विवरण के लिए वेबसाइट www.intach.org लॉग ऑन करें।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान