इंडो-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल (आईटीबीपी) के तहत कांस्टेबल तथा सब इंस्पेक्टर जैसे कई पदों के लिए भर्तियाँ की जाती हैं। कांस्टेबल पद पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही पदों के अनुरूप का अतिरिक्त योग्यता जैसे इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर, वेल्डर, पद से संबंधित डिप्लोमा भी वांछनीय होता है। विभिन्न प्रकार के कांस्टेबल पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच वांछनीय होती है। उल्लेखनीय है कि आईटीबीपी में पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए उम्र सीमा 20 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता स्नातक डिग्री होना जरूरी है। अलग-अलग विशेषज्ञता वाले सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए स्नातक डिग्री में अलग-अलग वांछनीयता भी जरूरी होती है। आईटीबीपी के तहत कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की लंबाई 170 सेमी. व सीने की चौड़ाई 80 से 85 सेमी. होनी चाहिए। योग्य उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, बायोमैट्रिक पहचान, लिखित परीक्षा, ट्रेड परीक्षा आदि आधार पर किया जाता है। चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण से भी गुजरना होता है। आईटीबीपी में भर्ती संबंधी विभिन्न जानकारियों के लिए आईटीबीपी की वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।