इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में रोजगार के क्या अवसर हैं तथा यह पाठ्यक्रम कहाँ उपलब्ध है ?

हम आए दिन बड़े-बड़े कार्यक्रमों के आयोजन की खबरें सुनते रहते हैं। इस तरह के भव्य आयोजनों की व्यवस्था करना इवेंट मैनेजमेंट कहलाता है। इस तरह के आयोजनों की सफलता के पीछे जिन लोगों की कड़ी मेहनत होती है, वे इवेंट मैनेजर कहे जाते हैं। वर्तमान समय में इवेंट मैनेजमेंट जनसंचार के क्षेत्र में बहुत तेजी से उभरते हुए कॅरियर के रूप में सामने आ रहा है। इवेंट मैनेजमेंट के पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय के साथ बारहवीं उत्तीर्ण होना है, जबकि पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए स्नातक होना जरूरी है। पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद इस क्षेत्र में कई तरह के कार्यों के अवसर उपलब्ध हैं । चाहें तो आप अपनी इवेंट कंपनी भी खोल सकते हैं। यह फील्ड भले ही चुनौतीपूर्ण हो, लेकिन इसमें कमाई अच्छी है। इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं को जनसंचार में लिया गया डिप्लोमा भी काम दिलाने में सहायक सिद्ध होता है। इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, पुणे । यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे, पुणे। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर ।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान