निसंदेह फॉरेंसिक साइंस हमेशा आगे बढ़ने वाला करियर क्षेत्र है। खासतौर पर बढ़ते अपराधों और इनसे जुड़े विभिन्न कानूनी पहलुओं को देखते हुए ऐसे विशेषज्ञों की माँग में बहुत तेजी देखने को मिली है। इनके लिए पुलिस विभाग, ज्यूडिशियल सिस्टम, इंटेलिजेंस एजेंसियों आदि में जॉब की अच्छी संभावनाएँ हैं। फॉरेंसिक साइंस का कोर्स के मद्देनजर डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय है।