इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों द्वारा छात्रों तक शिक्षा पहुँचाने की पद्धति को ई-लर्निंग कहा जाता है । इसका प्रादुर्भाव और प्रसार सूचना प्रौद्योगिकी और कम्प्यूटर के प्रसार के कारण संभव हो पाया है । पहले यह तकनीक सिर्फ विदेशों तक सीमित थी मगर अब यह भारत में भी उपलब्ध है जिसमें छात्रों को पढ़ाई के लिए किसी क्लास में नहीं जाना पड़ता अपितु घर बैठे ही कम्प्यूटर के जरिए पढ़ाई पूरी की जाती है । ई-लर्निंग में ई-मेल द्वारा छात्रों को अध्ययन सामग्री भेजी जाती है और चैटिंग के जरिए ऑनलाइन कक्षाएँ संचालित की जाती हैैं । ई-लर्निंग के द्वारा पाठ्यक्रम संचालित करने वाले प्रमुख संस्थान हैं- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, आकाशदीप बिल्डिंग, बाराखंबा रोड, नई दिल्ली, सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, सेनापति रोड, पूना, दिल्ली स्कूल ऑफ ई-लर्निंग, एजी- 22, शालीमार बाग, रिंग रोड, नई दिल्ली ।