एकिस्टिक्स क्या है ? इस क्षेत्र में कॅरियर के क्या अवसर हैं तथा यह पाठ्यक्रम कहाँ उपलब्ध है?

एकिस्टिक्स विज्ञान की वह शाखा है, जिसके पास शहर की बिगड़ती व्यवस्था को दुरुस्त कर योजनाबद्ध ढंग से ह्यूमन सेटलमेंट की दिशा में कार्य करने की पूरी विधि है। शहरों की गैर योजनाबद्ध ढंग से निर्मित टाउनशिप प्लानिंग की खामियों पर बहुआयामी शोध कार्य द्वारा ह्यूमन सेटलमेंट की जटिलताओं को दूर करने में सहयोग करना ही इनका कार्यक्षेत्र है। एकिस्टिक्स यानी आर्किटेक्चर में स्पेशलाइजेशन की प्रायवेट क्षेत्रों में तो भारी डिमांड है, साथ ही पब्लिक क्षेत्रों व विदेशों में भी कॅरियर की असीम संभावनाएँ उपलब्ध हैं। एकिस्टिक्स में मास्टर प्रोग्राम हेतु आवेदनकर्ता का बैचलर ऑफ आर्किटेक्टर व इसके समकक्ष कोर्स में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। यह पाठ्यक्रम जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में उपलब्ध है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान