एमपी ऑनलाइन कियोस्क की स्थापना हेतु एमपीऑनलाइन लिमिटेड के द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं मुहैया कराने के लिए एक अनुबंध के तहत अधिकृत किया जाता है। कियोस्क स्थापित करने हेतु आवेदक की उम्र 18 वर्ष हो तथा शैक्षणिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल उत्तीर्ण हो एवं कम्प्यूटर का व्यावहारिक ज्ञान होना अनिवार्य है। आवेदक के पास पेनकार्ड, आधार नं. तथा दुकान के पंजीयन संबंधी गुमाश्ता प्रमाण पत्र होना भी अनिवार्य है। सामान्यत: कियोस्क, दुकान/ऑफिस/इंटरनेट कैफे ही होता है, जिसमें कम्प्यूटर सेटअप यानी प्रिंटर, स्कैनर, इंटरनेट, बायोमेट्रिक्स डिवाइस आदि की सुविधा उपलब्ध होती है। उल्लेखनीय है कि कियोस्क स्थापित करने हेतु आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन के उपरांत पंजीयन शुल्क का भुगतान करने के उपरांत अनुबंध प्रक्रिया पूर्ण करना होती है। कियोस्क संचालकों द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन सेवा मुहैया कराने पर प्रत्येक ऑनलाइन सेवा के लिए निर्धारित सेवा शुल्क प्रदान किया जाता है।