एसोसिएशन फॉर इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स के एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट के बारे में जानकारी प्रदान करें।

एसोसिएशन फॉर इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स के एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट के जरिए छात्रों को मैनेजमेंट के 107 कॉलेजेस के फुल टाइम एमबीए, पीजीडीएम, एमएमएस और एमसीए कोर्सेस में प्रवेश मिलता है। एटीएमए हाई क्वालिटी टेस्ट है जिसके स्कोर्स देश के कई मैनेजमेंट कॉलेजेस में प्रवेश प्रक्रिया के लिए मान्य होते हैं। इस टेस्ट के माध्यम से छात्रों का पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्सेस के लेवल के लिए एकेडमिक परफॉर्मेंस आँका जाता है। कोर्स में फंक्शनल, सेक्टोरल और कम्प्यूटर मैनेजमेंट प्रोग्राम्स शामिल हैं। इसमें स्टूडेंट्स को पर्सेंटाइल स्कोर्स दिए जाते हैं। अलग-अलग इंस्टीट्यूट्स अपने कट ऑफ के आधार पर इन्हीं स्कोर काड्र्स से छात्रों को प्रवेश देते हैं। इस टेस्ट में 180 सवाल पूछे जाते हैं। इसमें एनालिटिकल रीजनिंग स्किल्स, वर्बल स्किल्स, क्वांटिटेटिव स्किल्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान