न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ जीव विज्ञान समूह से बारहवीं उत्तीर्ण छात्र चार वर्षीय बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी पाठ्यक्रम अली यावर जंग नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द हियरिंग हैंडीकैप्ड, नॉदर्न रीजनल सेंटर, कस्तूरबा निकेतन, लाजपत नगर, नई दिल्ली-24 से कर सकते हैं।