ऑफिस मैनेजमेंट क्या है ? इस क्षेत्र में कॅरियर के क्या अवसर हैं ?

आधुनिकीकरण के प्रभाव के चलते अब सार्वजनिक से लेकर निजी क्षेत्र के परंपरागत कार्यालयों के स्वरूप और कार्यप्रणाली में तेजी से बदलाव आ रहा है। इस बदलाव के परिणामस्वरूप इन कार्यालयों में काम करने वालों की कार्यप्रणाली में आधुनिकता को अहमियत दी जाने लगी है। यही वजह है कि आधुनिक कार्यालय प्रबंधन, मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट, आज एक नए कॅरियर के रूप में उभर रहा है। आधुनिक कार्यालय का सफल और सुचारू संचालन सिखाने के लिए आज कई संस्थानों द्वारा मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम कई कॉलेजों में स्नातक स्तर पर कला व वाणिज्य वर्ग के पाठ्यक्रमों में वैकल्पिक विषय के रूप में उपलब्ध है। कई संस्थानों द्वारा विशेष रूप से दो वर्षीय पाठ्यक्रम, तीन वर्षीय डिप्लोमा तथा एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किया जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों में उन सभी विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है, जो एक आधुनिक कार्यालय के लिए वर्तमान समय में आवश्यक है। जैसे, कम्प्यूटर, टाइपिंग, स्टेनोग्राफी, मानव संसाधन व्यवस्था, व्यावसायिक पत्राचार व कार्यालय सहायक के काम। इस पाठ्यक्रम को करने के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। उच्च डिग्री धारकों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाती है। प्रशिक्षण हासिल कर लेने के बाद किसी भी कार्यालय में ऑफिस मैनेजर, ऑफिस सेक्रेटरी तथा प्रबंध परामर्शदाता की नौकरी पाई जा सकती है। इसके अलावा इस विषय के शिक्षक के रूप में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। ऑफिस मैनजमेंट का कोर्स कराने वाले संस्थान इस प्रकार हैं- कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, शेखसराय, फेज-2, नई दिल्ली। भाई परमानंद इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज, दिल्ली। इंटरनेशनल पॉलीटेक्निक फॉर वूमेन, साउथ एक्सटेंशन, पार्ट-वन, नई दिल्ली।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान