कम्प्यूटर नेटवर्किंग के क्षेत्र में करियर की काफी उजली संभावनाएँ हैं । वर्तमान समय में नेटवर्किंग आईटी के सबसे महत्वपूर्ण एप्लीकेशन के रूप में उभरकर सामने आया है । दूरसंचार से लेकर मनोरंजन तक जिस किसी भी क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग होता है, नेटवर्किंग प्रोफेशनलों की भारी माँग है । इस क्षेत्र में नेटवर्क सपोर्ट इंजीनियर, एडमिनिस्ट्रेटर , वेब एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क मैनेजर तथा डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर, डेवलपर, एनालिस्ट आदि के रूप में करियर शुरू किया जा सकता है । नेटवर्किंग में करियर बनाने के लिए कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा के साथ हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की डिग्री या सर्टिफिकेट जरूरी है ।