केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के अधीन इंडियन कलिनरी इंस्टीटयूट नोएडा तथा तिरुपति में 2 साल का कलिनरी आर्टस् में एमबीए कोर्स उपलब्ध है। इस कोर्स हेतु न्यूनतम 50 फीसदी अंकों से होटल मैनेजमेंट या समकक्ष विषय में डिग्री आवश्यक है। इस कोर्स में प्रवेश इंट्रेंस टेस्ट के आधार पर मिलता है।