कार्टूनिंग एïवं एनिमेशन के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहता/चाहती हूँ । कृपया जानकारी प्रदान करें ?

वर्तमान समय में कार्टून एवं एनिमेशन का बाजार इतनी रफ्तार पकड़ रहा है कि कार्टूनिस्टों एवं एनिमेटरों की माँग में भारी तेजी आ गई है। यूँ तो कार्टून एवं एनिमेशन के क्षेत्र में पश्चिमी देशों का दबदबा रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से भारत ने भी इस क्षेत्र में बहुत प्रगति की है। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में तो कार्टूनिस्टों की माँग है ही, टेलीविजन पर भी इनकी माँग बढ़ती जा रही है। 2-डी और 3-डी एनिमेशन की माँग आने वाले समय में और अधिक होने वाली है। इसका अंदाजा पिछले दिनों रिलीज हुई कार्टून फिल्मों-हनुमान, हनुमान रिटन्र्स, माई फ्रेंड गणेशा और कृष्णा की कामयाबी से लगाया जा सकता है । वैसे तो इस क्षेत्र में आने के लिए किसी औपचारिक शिक्षा की जरूरत नहीं है, केवल आपके अंदर कला सृजन की क्षमता और रचनात्मकता का हुनर होना चाहिए। विश्व के अनेक प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट एवं एनिमेटर अपने हुनुर के बूते ही इस क्षेत्र की ऊँचाइयाँ छू रहे हैं लेकिन आपको एक अच्छा कार्टूनिस्ट एवं एनिमेटर बनाने में कई विश्वविद्यालय और संस्थान भी कार्यरत हैं। कार्टूनिंग एवं एनिमेशन में डिप्लोमा और डिग्री कोर्स देश के कई संस्थानों में उपलब्ध है। कार्टूनिंग व एनिमेशन में डिप्लोमा व स्नातक कोर्स के लिए आपको मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बाहरवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। स्नातकोत्तर कोर्स के लिए आपका किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है, बशर्ते आपकी रचनात्मक पकड़ अच्छी हो। टेलीविजन क्षेत्र में प्राइवेट कम्पनियों के आने से कार्टून और एनिमेशन में कॅरियर की चाह रखने वाले लोगों की माँग तेजी से बढ़ रही है। अनेक कार्टून चैनल और भारत में बढ़ता हुआ कार्टून फिल्मों का बाजार इस माँग को और बढ़ाने का काम कर रहे हैं। टेलीविजन कंपनियों, विज्ञापन कंपनियों, कम्प्यूटर व गेम बनाने वाली कंपनियाँ सक्षम एवं योग्य लोगों को हाथों-हाथ ले रही हैं। विकसित देशों जैसे यूरोप और अमेरिका में कार्टून फिल्मों और कार्टूनिस्टों की माँग बहुत है। पश्चिमी देश भारतीय युवाओं को कार्टून एवं एनिमेशन के क्षेत्र में उनकी योग्यता एवं रचनात्मकता के कारण अन्य देशों के युवाओं की अपेक्षा अधिक महत्व देते हैं। यदि आप इस क्षेत्र में दक्षता प्राप्त कर लेते हैं तो आपके लिए रोजगार की कोई कमी नहीं है। कार्टूनिंग एंड एनिमेशन का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पालदी, अहमदाबाद । सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ इमेजिंग टेक्नोलॉजी, चित्रांजली स्टूडियो कॉम्प्लेक्स, तिरुवेल्लाम पी.ओ., तिरुअंनतपुरम, केरल । फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे। विभिन्न शहरों में स्थित एरेना मल्टीमीडिया ।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान