कृपया मुझे इंटरव्यू में सफलता की तकनीक बताइए।

वस्तुत: इंटरव्यू एक कला है, जिसमें योग्यताओं, क्षमताओं और सूझबूझ का व्यक्तिगत परीक्षण किया जाता है। खासतौर से जिस पद के लिए आवेदन किया जाता है, उस पद के लिए प्रार्थी की उपयुक्तता का मूल्यांकन इंटरव्यू में किया जाता है। ऐसे में जरूरी है कि इंटरव्यू में अपने आप पर विश्वास रखें। किसी भी तरह के इंटरव्यू में सबसे पहली चीज ईमानदार बने रहने की होती है। इंटरव्यू के दौरान बनावट या झूठेपन का सहारा कभी न लें और इस गलतफहमी में भी न रहें कि इंटरव्यू पैनल में बैठे लोग आपके झूठ को नहीं पकड़ पाएंँगे। इंटरव्यू के दौरान आप अपनी स्किल्स के बारे में बताएँं, खासतौर पर अपनी ऐसी योग्यताओं को बताएँ जो आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं। ऐसे गुणों की चर्चा करें, जो संबंधित क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए आवश्यक हंै। इंटरव्यू में किसी विषय पर विवाद से बचें। नम्र और सौम्य बने रहें। यदि इन बातों को ध्यान में रखते हुए आप इंटरव्यू देंगे तो निश्चित ही आप सफल हो सकेंगे।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान