कृपया मुझे कपड़े टांगने वाले एल्युमिनियम के हैंगर के निर्माण की इकाई के बारे में बताइए।

टेलरिंग, ड्राइक्लीनिंग दुकानों, रेडीमेड गारमेंट शोरूम, घरों में वस्त्र लटकाने या व्यवस्थित रखने के लिए हैंगरों का प्रयोग किया जाता है। सुन्दर चिकने और सुविधाजनक होने के कारण लकड़ी तथा प्लास्टिक के हैंगरों की बजाय एल्युमीनियम के हैंगरों का चलन बढ़ गया है। हैंगर निर्माण में कच्चे माल के रूप में 3 से 4 मिलीमीटर मोटाई का एल्युमीनियम का तार प्रयुक्त किया जाता है। मशीनरी के रूप में प्रमुखत: हैण्ड शेयरिंग मशीन, बेन्च, ग्राइंडिंग, बेंडिंग फिक्चर एवं डाई के अलावा हाथ के बने औजारों का भी उपयोग किया जाता है। हैंगर निर्माण के लिए सर्वप्रथम निर्धारित लम्बाई के तार काटकर उन्हें बेंडिंग फिक्चर की सहायता से उचित आकार दिया जाता है। किनारों को गोल करके बंद कर दिया जाता है। इस इकाई की स्थापना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप अपने जिले में स्थित जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान