कृपया मुझे टेलीकॉम इंडस्ट्री में करियर की संभावनाओं के बारे में बताइए।

देश में इंटरनेट डेटा की बढ़ती माँग और नए सर्विस प्रोवाइडर की संख्या बढऩे से देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। वर्ष 2017 के अंत तक इस क्षेत्र में करीब 20 लाख नए लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें से करीब 17 लाख नौकरियाँ तो केवल मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली या इससे संबंधित कंपनियों में होंगी। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए टेलीकॉम इंडस्ट्री में अच्छे अवसर हैं। संभावना जताई गई है कि वर्ष 2019 के अंत तक देश में करीब 18 करोड़ स्मार्टफोन होंगे, जो विश्व में कुल स्मार्टफोन का करीब 13.5 फीसदी होगा। वर्ष 2020 के अंत तक विश्वभर में प्रत्येक तीन फोन में से दो स्मार्टफोन होंगे और भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार होगा। स्मार्टफोन और मोबाइल उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या से टेलीकॉम इंडस्ट्री में रोजगार के नए अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान