कृपया मुझे डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में बताइए। 

मध्यप्रदेश के युवा डिजिटल पेमेंट के सेक्टर में करियर की अच्छी संभावना रखते हैं। नवंबर 2016 में नोटबंदी के तहत केन्द्र सरकार ने 500 तथा 1000 रुपए के पुराने नोट बंद कर 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। सरकार के इस फैसले को कैशलेस पेमेंट की तरफ बढ़ाए गए कदम के रूप में भी देखा गया। पिछले कुछ वर्षों में भारत में स्मार्टफोन और इंटरनेट की लोगों तक पहुँच बढऩे से डिजिटल पेमेंट इंडस्ट्री भी तेजी से बढ़ रही है। ई-रिचार्ज, मोबाइल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट जैसी चीजें आज के समय में खासकर शहरों में आम हो गई हैं। एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार यदि डिजिटल पेमेंट इंडस्ट्री भारत में इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही, तो इससे इस क्षेत्र में 2025 तक करीब 2.1 करोड़ नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2023 तक कैश ट्रांजेक्शन की अपेक्षा नॉन कैश ट्रांजेक्शन की संख्या अधिक हो जाएगी। 2020 तक भारत में इंटरनेट उपयोग करने वाले लगभग 50 फीसदी लोग डिजिटल पेमेंट का ही उपयोग करेंगे। इसके चलते डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में रोजगार के चमकीले अवसर निर्मित होंगे।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान