कृपया मुझे बताएँ कि टॉफेल परीक्षा की सफल तैयारी ऑनलाइन कैसे की जा सकती है ?

टॉफेल का मतलब है टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लैंग्वेज। इस परीक्षा की सफल तैयारी ऑनलाइन की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि अगर आप विदेश में जाकर किसी प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ाई करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए टॉफेल टेस्ट पास करना जरूरी है। विश्व के 100 से अधिक देशों के करीब 6,000 संस्थान अपने यहाँ प्रवेश देने से पहले टॉफेल के स्कोर को देखते हैं। टोफेल के द्वारा इंग्लिश में आपके पढऩे और लिखने की क्षमता का परीक्षण किया जाता है। टॉफेल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ईटीएस (एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विस) की ओर से एक विशेष सेवा शुरू की गई है, जिसके तहत छात्र टॉफेल की तैयारी मुफ्त में घर बैठे ऑनलाइन कर पाएँगे। इस सेवा के तहत आपको वेबसाइट 222.द्गह्लह्य.शह्म्द्द पर लॉग ऑन करना होता है। इस वेबसाइट पर उपलब्ध सेवा के माध्यम से आप अंग्रेजी भाषा से जुड़े सभी चार क्षेत्रों से संबंधित सवालों को प्राप्त कर सकते हैं, फिर वो चाहे पढऩे से जुड़े हों या फिर बोलने, सुनने और लिखने से। इतना ही नहीं, इस वेबसाइट पर मिलने वाली जानकारी और सैम्पल पेपर्स को टॉफेल बोर्ड का भी पूरा सहयोग प्राप्त है। इस वेबसाइट पर आपके लिए न सिर्फ टॉफेल से जुड़े सेम्पल पेपर हैं, बल्कि आपके लिए बीते सालों में टॉफेल में पूछे गए प्रश्न और उनके जवाब भी हैं। इस सेवा के तहत आप सवालों को हल करने के बाद उनकी जाँच भी कर सकते हैं कि आपने कितने सही और कितने गलत जवाब दिए हैं। तो ऐसे सभी स्टूडेंट्स जो टॉफेल को मान्यता देने वाली किसी भी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं, अपनी तैयारी ऑनलाइन बिना किसी देरी के इस वेबसाइट के माध्यम से शुरू कर सकते हैं।

पत्रिका

Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान