मच्छर भगाने की क्वाईल्स् (मच्छर अगरबत्ती) बनाने हेतु कच्चे माल के रूप में लकड़ी का बुरादा, मैदा लकड़ी का पॉवडर, रंग, प्राकृतिक सिट्रोनेला आइल तथा एसेन्स आदि प्रयुक्त होते हैं। इसकी निर्माण प्रक्रिया में सर्वप्रथम 60 से 80 मैश के लडक़ी के बुरादे को एक एज रनर मशीन में मैदा वुड पाउडर तथा पानी के साथ ग्राइंड कर अच्छा पेस्ट बना लिया जाता है। तत्पश्चात इसमें सिट्रोनेला ऑइल की 3 प्रतिशत मात्रा मिलाई जाती है। उत्पाद में अच्छी सुगंध हेतु मिश्रण में 0.5 प्रतिशत मनोवांछित एसेन्स मिलाया जाता है। इस पेस्ट को प्लॉडर में डालकर उसकी शीट बनाई जाती है, तदुपरांत मेकेनिकल प्रेस मशीन की सहायता से इसे साँचे (डाई) के अनुसार पंच कर लिया जाता है जिससे क्वाइल के आकार की अगरबत्ती तैयार हो जाती है। तत्पश्चात इन अगरबत्तियों को इलेक्ट्रीकल ड्रायर में सुखाकर अंतत: पैककर विपणन हेतु प्रस्तुत किया जाता है।