कृपया मुझे बताएँ कि विज्ञापन के क्षेत्र में करियर की क्या संभावनाएँ हैं ? इस क्षेत्र में कौन-कौनसे रोजगारोन्मुखी कोर्स उपलब्ध हैं तथा यह कोर्स कहाँ से किए जा सकते हैं ? 

किसी कंपनी के पास भले ही कितना भी अच्छा उत्पाद या सेवा क्यों न हो, यदि उसकी जानकारी लोगों तक नहीं पहुँच पा रही है तो उसकी बिक्री या विपणन कभी संतोषजनक नहीं हो सकता। इसलिए आज कंपनियाँ विज्ञापन (एडवरटाइजमेंट) पर बड़ी मात्रा में व्यय कर रही हैं। कल तक जिस उत्पाद या सेवा को कोई जानता तक नहीं था, अब बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज की उपस्थिति मात्र से ही उन्हें करोड़ों रुपए का फायदा पहुँचने लगता है। यह कमाल विज्ञापन का ही है। भारत में इस क्षेत्र से संबंधित प्रोफेशनल्स की जबरदस्त माँग है। इसकी व्यापकता को देखते हुए यह कहना गलत न होगा कि इसमें काम की सदैव उपलब्धता रहेगी, क्योंकि यह क्षेत्र व्यापार का एक अनिवार्य अंग बन चुका है। भारत में विज्ञापन का इतिहास सौ वर्ष से भी पुराना है। बहुराष्टï्रीय कंपनियों के भारत में आने के कारण विज्ञापन उद्योग का कारोबार और बढ़ा है। यही कारण है कि इस क्षेत्र में विशेषज्ञों की माँग में भी तेजी से उछाल आया है। धीरे-धीरे यह माँग बढ़ती ही जा रही है। इस क्षेत्र में वही लोग सफलता के झंडे गाड़ सकते हैं जिनमें कल्पनाशीलता के साथ ही चुनौतीपूर्ण काम को शीघ्रता से करने की क्षमता भी हो। विज्ञापन का कार्यक्षेत्र बहुत फैला हुआ है। इसके तहत अनेक विभाग आते हैं जिनमें अलग से दक्षता की जरूरत होती है। विज्ञापन उद्योग के महत्वपूर्ण विभागों एवं उनमें काम के अवसरों की जानकारी होना नितांत आवश्यक है। विज्ञापन के क्षेत्र में कोर्स करने के उपरांत इन प्रमुख क्षेत्रों में करियर के उजले अवसर हैं- कॉपी राइटिंग, क्रिएटिव राइटिंग, विजुअलाइजिंग, फोटोग्राफी, मीडिया प्लानिंग, मीडिया क्लाइंट सर्विसिंग, मीडिया बिजनेस डेवलपमेंट, मीडिया मार्केटिंग, मीडिया रिसर्च एंड़ मैनेजमेंट आदि। विज्ञापन के क्षेत्र में उज्ज्वल करियर बनाने केे लिए कोर्स का विवरण एवं शैक्षिक योग्यताएँ इस प्रकार हैैं-च बैचलर इन मास कम्युनिकेशन (बी.एम.सी.)- यह तीन वर्षीय डिग्री कोर्स हैै। 1ï2वीं उत्तीर्ण छात्र इस कोर्स को करने केे लिए पात्र होते हैैं । कोर्स केे दौरान विज्ञापन से जुड़ी तमाम तरह की जानकारियाँ तथा उनकी बारीकियों से अवगत कराया जाता हैै। च मास्टर इन मास कम्युनिकेेशन (एम.एम.सी.)- स्नातक उत्तीर्ण छात्र यह कोर्स कर सकते हैैं। इसमें छात्रों को विज्ञापन बनाने,रिसर्च, कॉपी तथा स्क्रिप्ट राइटिंंग, विजुअलाइजर तथा कैमरेे की तकनीक सिखाई जाती हैै। च पी.जी. डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग- यह एकवर्षीय डिप्लोमा कोर्स हैै। स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र इसकेे लिए पात्र होते हैं। विज्ञापन उद्योग से जुड़ी समस्त बारीकियाँ इस पाठ्यक्रम में छात्रों को बताई जाती हैैं। च बी.ए. इन एडवरटाइजिंग- बारहवीं उत्तीर्ण छात्र स्नातक केे रूप में विज्ञापन में करियर बनाने केे लिए तीन वर्षीय डिग्री कोर्स बी.ए. इन एडवरटाइजिंग कर सकते हैैं। यह कोर्स पत्राचार माध्यम से भी उपलब्ध है। च एम.बी.ए. इन एडवरटाइजमेंट एंड पब्लिक रिलेशन मैनेजमेंट- इस कोर्स को स्नातक के उपरांत किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि दो वर्ष है। विज्ञापन उद्योग में रोजगार की अपार संभावनाएँ हैैं। इच्छुक युवा अपनी सुविधानुसार कोई क्षेत्र चुन सकते हैैं। प्रतिदिन खुलने वाली विज्ञापन एजेंसियों में कई लोगों की आवश्यकता होती हैै। आने वाले समय में भी इस क्षेत्र का भविष्य सुनहरा हैै। चूँकि ग्राहकों की संतुष्टिï एवं उन्हेें उत्पाद तक खींच लेना ही विज्ञापन का वास्तविक उद्देश्य होता हैै, अत: रचनात्मकता पर विशेष ध्यान देना पड़ता हैै। विज्ञापन केे प्रमुख विभागों में कार्य की प्रचुरता हैै। अत: रोजगार पाने की दृष्टिï से इसमें संभावनाएँ ही संभावनाएँ हैैं। यदि कोई विदेश में करियर स्थापित करना चाहे तो वहाँ भी अपनी योग्यता साबित की जा सकती हैै। इस क्षेत्र में फ्रीलांसर केे रूप में भी सेवाएँ दी जा सकती हैैं। आज ऐसे लोगों की कमी नहीं हैै जो किसी संस्थान से न बंधकर स्वतंत्र रूप से विज्ञापन से जुड़े कार्य कर रहेे हैैं तथा अच्छी कमाई कर रहे हैैं। आकर्षक वेतनमान विज्ञापन उद्योग की खास पहचान हैै। मास कम्युनिकेेशन तथा एडवरटाइजिंग का कोर्स कराने वाले देश केे प्रतिष्ठित संस्थान इस प्रकार हैैं- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल। सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, सेनापति बापत रोड, पुणे, महाराष्ट्र । मास कम्युनिकेेशन रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, जामिया नगर, नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट््यूट ऑफ मास कम्युनिकेेशन, अरुणा आसफ अली मार्ग, जे.एन.यू. कैम्पस, नई दिल्ली। भारतीय विद्या भवन, कस्तूरबा गाँधी मार्ग, नई दिल्ली। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली। इन प्रमुख संस्थानों के अलावा देश के कई विश्वविद्यालयों में मास कम्युनिकेेशन तथा एडवरटाइजिंग के कोर्स उपलब्ध हैं जिनमें उपयुक्त जानकारी लेकर प्रवेश लिया जा सकता है।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान