कृपया मुझे रबर बेन्ड निर्माण इकाई की जानकारी प्रदान करें। 

रबर बैंड का उपयोग मिठाई की दुकानों, बैंकों, कार्यालयों, जनरल स्टोर्स, किराना स्टोर्स आदि में विभिन्न वस्तुओं को बाँधने हेतु किया जाता है। लड़कियों, युवतियों एवं महिलाओं द्वारा भी इनका प्रयोग चोटी बाँधने में किया जाता है। वर्तमान में विभिन्न रंगों तथा साइजों के रबर बैंड प्रचलन में हैं तथा इनका उपयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है। क्योंकि यह इकाई घर में ही स्थापित की जा सकती है, इस इकाई का संचालन अत्यंत आसान है तथा इन उत्पादों के लिए काफी बड़ा बाजार उपलब्ध है, अत: रबर बैंड बनाने की इकाई की सफलता की प्रचुर संभावनाएँ हैं। उत्पादन प्रक्रिया-रबर बैंड के निर्माण की प्रक्रिया भी काफी आसान है। रबर बैंड बनाने के लिए रबर के बने- बनाए रोल बाजार में उपलब्ध होते हैं जिन्हें मशीन पर चढ़ाया जाता है। यह मशीन ऑटोमैटिक रूप में कार्य करती है तथा निर्धारित साइज के रबर बैंड इससे अपने आप कटते चले जाते हैं। सस्ते प्रकार के रबर बैंड बनाने के लिए साइकिल के ट्यूब का उपयोग भी किया जा सकता है। कट जाने के उपरांत तथा इनका गुणवत्ता परीक्षण कर लेने के उपरांत इन्हें निर्धारित साइज तथा वजन के पैकेटों में पैक करके विक्रय हेतु भेज दिया जाता है। मशीनरी तथा कच्चा माल-1.पूर्णतया ऑटोमैटिक रबर बैंड कटिंग मशीन, 2. पोलीथीन पैकेट्स की सीलिंग हेतु पैर चलित सीलिंग मशीन, हस्त औजार तथा अन्य उपकरण 1. रबर बैंड रोल, 2. पैकिंग हेतु पौलीथीन की थैलियाँ तथा अन्य पैकिंग मेटेरियल। इस इकाई की स्थापना से संबंधित विस्तृत जानकारी आप अपने जिले में स्थित जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र से प्राप्त करें।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान